योजनाओं पर नहीं होता है काम

मुजफ्फरपुर. लकड़ी ढ़ाई स्थित राष्ट्रीय मानव विकास संस्थान के प्रधान कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष प्रभु राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री राम ने कहा कि स्नातक शिक्षित बेरोजगारों के विकास की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुख्यधारा में लाने के लिये शिक्षित बेरोजगारों को मासिक बेरोजगारी भत्ता व अनुदान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. लकड़ी ढ़ाई स्थित राष्ट्रीय मानव विकास संस्थान के प्रधान कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष प्रभु राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री राम ने कहा कि स्नातक शिक्षित बेरोजगारों के विकास की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुख्यधारा में लाने के लिये शिक्षित बेरोजगारों को मासिक बेरोजगारी भत्ता व अनुदान की राशि को अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन 20 को देंगे धरना मुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के महासचिव एस के वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कहा है कि केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण उपेक्षा की नीतियों के कारण भारत वैगन पिछले छह माह से बंद पड़ा है, जिसे लेकर कर्मचारियों का दस माह का वेतन बकाया है. कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है. इन सभी को लेकर 20 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version