संशोधित एमडीडीएम की छात्रा फरार

-14 फरवरी से गायब है छात्रा-सीतामढ़ी की है रहने वाली-परिजन तय कर चुके थे शादी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम में पढ़ने वाली छात्रा किरण कुमारी (काल्पनिक नाम ) 14 फरवरी से फरार है. सोमवार को उसके पिता मिठनपुरा थाना पहुंच कर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

-14 फरवरी से गायब है छात्रा-सीतामढ़ी की है रहने वाली-परिजन तय कर चुके थे शादी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम में पढ़ने वाली छात्रा किरण कुमारी (काल्पनिक नाम ) 14 फरवरी से फरार है. सोमवार को उसके पिता मिठनपुरा थाना पहुंच कर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि सीतामढ़ी की रहने वाली किरण एमडीडीएम से पढ़ाई कर रही थी. वह सीतामढ़ी से ही मां के साथ कॉलेज आती थी. शनिवार को भी वह मां के साथ आयी थी. दोपहर बाद उसका कुछ पता नहीं चलने पर चिंता हुई. रिश्तेदारी में भी खोजबीन की गयी. बताया जाता है कि परिजनों ने उसकी शादी भी बैंक पीओ से तय कर दी थी. 16 फरवरी को फलदान -तिलक का आयोजन था. इधर, पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग से मामला जुड़ा है.मारपीट का आरोप लगा आठ पर केस नगर थाना के बड़ी करबला निवासी मो बरक ने मो मुस्तफा, मो मुशताक, मो इम्तियाज,डबल्यू,रइस खान,मो आदम,गुड्डू व लड्डन पर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. वादी का कहना है कि अपने चाचा मो निसारूद्ीन के साथ घर से शनिवार को आ रहा था. सभी घेर कर मारपीट कर गाली-गलौज करने लगे. मारपीट के दौरान हथियार का भी भय दिखाया गया.

Next Article

Exit mobile version