जेल में तेल का उत्पादन शुरू

फोटो माधव सेंट्रल जेलमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सरसों तेल मिल से उत्पादन शुरू हो गया है. सोमवार को केंद्रीय जेल अधीक्षक ने उद्घाटन किया. उसके बाद पेराई शुरू हो गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि तेल मिल में 30 कैदी कार्य करेंगे. यह तीस कैदी प्रतिदिन 10 क्विंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

फोटो माधव सेंट्रल जेलमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सरसों तेल मिल से उत्पादन शुरू हो गया है. सोमवार को केंद्रीय जेल अधीक्षक ने उद्घाटन किया. उसके बाद पेराई शुरू हो गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि तेल मिल में 30 कैदी कार्य करेंगे. यह तीस कैदी प्रतिदिन 10 क्विंटल सरसों की पेराई करेंगे, जिससे चार क्विंटल तेल का उत्पादन होगा. इस अनुसार एक महीने में जेल में 100 क्विंटल तेल उत्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तेल उत्पादन के बाद जेल की आमदनी व कैदियों की आय भी बढ़ेगी. तेल को सूबे के चार सेंट्रल जेल व 20 मंडल कारा और 10 उपकारा में भेजा जायेगा. सेंट्रल जेल मोतिहारी, बक्सर, पूर्णिया और भागलपुर जेल में सप्लाई होगा. मंडल कारा में दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररीया, किशनगंज शामिल है. उपकारा में दलसिंग सराय, रोसड़ा, बेनीपुर, झंझारपुर, बगहा, उदाकिशनगंज, बिरपुर आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version