आचार्य चंद्र किशोर पराशर को सम्मान
मुजफ्फरपुर.पटना में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘पैटपेक्स’ में नॉर्थ बिहार फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान पटना डाक प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक आरवी चौधरी ने डाक टिकट संग्रह (फिलाटेली) को लोकप्रिय बनाने के लिए दिया. यह जानकारी पटना से लौट कर आचार्य चंद्र […]
मुजफ्फरपुर.पटना में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘पैटपेक्स’ में नॉर्थ बिहार फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान पटना डाक प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक आरवी चौधरी ने डाक टिकट संग्रह (फिलाटेली) को लोकप्रिय बनाने के लिए दिया. यह जानकारी पटना से लौट कर आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने दी.