बम विस्फोट से दहल उठा पूरा इलाका,मच गयी भगदड़

मोतिहारी. शहर के जानपुल चौक समीप सोमवार की देर संध्या एस के ज्वेलर्स आभूषण दुकान में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों की गोलीबारी एवं बम विस्फोट से पुरा इलाका दहल उठा. बम विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गयी, भागने के दौरान हवा में अपराधियों द्वारा कि गयी फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गयी. हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

मोतिहारी. शहर के जानपुल चौक समीप सोमवार की देर संध्या एस के ज्वेलर्स आभूषण दुकान में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों की गोलीबारी एवं बम विस्फोट से पुरा इलाका दहल उठा. बम विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गयी, भागने के दौरान हवा में अपराधियों द्वारा कि गयी फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गयी. हर एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भागने में लगा रहा. गोलियों की आवाज सुन चौक की तरफ से जानेवाले लोग भी सहम कर ठहर गये, एनएच 28 के दोनों तरफ से लोगों का आना जाना तक बंद हो गया. दहशत इतना था कि अपराधियों के निकल जाने के बाद भी कोई उस राह से गुजरने का साहस तक नहीं जुटा पा रहा था. घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकान बंद कर भाग निकले,देखते ही देखते ज्वेलरी के दुकान एवं एटीमएम के बीच की मशल एस मल्टी जीम भी बंद हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोग साहस जुटा घटना स्थल पर जुटने लगे. सभी की जुबां पर शहर में बढ़ रहे अपराध एवं अपराधियों के बुलंद हौसले की चर्चा होती रही. जो दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने से भी नहीं कतरा रहे है.

Next Article

Exit mobile version