पारू में प्रेम-प्रसंग में युवक की पिटाई
— पारू थाना क्षेत्र के चकभरतपट्टी गांव का मामला– घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों में तनाव– एसडीओ पश्चिमी, एसडीपीओ समेत तीन थानों की पुलिस पहुंची पारू. थाना क्षेत्र के चकभरत पट्टी गांव के एक युवक की प्रेम प्रसंग में प्रेमी के परिजनों ने जम कर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलते ही युवक […]
— पारू थाना क्षेत्र के चकभरतपट्टी गांव का मामला– घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों में तनाव– एसडीओ पश्चिमी, एसडीपीओ समेत तीन थानों की पुलिस पहुंची पारू. थाना क्षेत्र के चकभरत पट्टी गांव के एक युवक की प्रेम प्रसंग में प्रेमी के परिजनों ने जम कर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच गये. इसी बीच मामले की जानकारी पारू पुलिस को भी मिल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जा में ले लिया. युवक को पीएचसी में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना रविवार देर रात की बतायी गयी है. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थित कायम है. बना हुआ है. गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मामले की छानबीन करने सोमवार को एसडीओ नुरूल हक सीवानी, एसडीपीओ मनोज कुमार, पारू थानाध्यक्ष सफीर आलम, सरैया थानाध्यक्ष संजय कुमार, देवरिया थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों गुटों के दस-दस लोगों की कमेटी बनायी गयी. दोनों गुटों ने शांति बनाये रखने व आपस में समझौता कर मामले को समाप्त करने का निर्णय लिया. बैठक में मुखिया उषा देवी, सरपंच पति शिवजी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.