आज शहर में तेजस्वी

मुजफ्फरपुर: जिला राष्ट्रीय जनता दल अधिवक्ता प्रकोष्ट की ओर से अधिवक्ताओं के बीच जन जागरण अभियान चलाया गया. इस अभियान में दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे. जिलाध्यक्ष संतोष वसंत ने बताया कि जन जागरण अभियान के तहत अधिवक्ताओं से अपील की गयी कि वह गुरुवार को राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के आगमन पर उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

मुजफ्फरपुर: जिला राष्ट्रीय जनता दल अधिवक्ता प्रकोष्ट की ओर से अधिवक्ताओं के बीच जन जागरण अभियान चलाया गया. इस अभियान में दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे. जिलाध्यक्ष संतोष वसंत ने बताया कि जन जागरण अभियान के तहत अधिवक्ताओं से अपील की गयी कि वह गुरुवार को राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के आगमन पर उनका अभिनंदन करें.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिन के एक बजे जुब्बा सहनी पार्क स्थित ऑडिटोरियम में परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव की सभा आयोजित की जायेगी. यह परिवर्तन रैली 15 मई को पटना स्थित गांधी मैदान में होगी. तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करेंगे. जन जागरण अभियान में शिवनाथ साह, मो जलाउद्दीन, शशि भूषण सहनी, वीरेंद्र ठाकुर, अशोक कुमार यादव, मणिकांत समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

इधर, छात्र राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी विश्वविद्यालय परिषद के अतिथि भवन में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम नरेश ठाकुर ने की. इसमें युवा नेता तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि खबड़ा मंदिर से तेजस्वी यादव की आगवानी छात्र राजद करेगी. इसमें विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश कुमार यादव, चंदन कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, अरविंद महाजन, टिंकू सिंह, अमित सिंह, अमरनाथ सिंह, रितेश यादव, पवन ठाकुर, राजीव कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार ठाकुर, आकाश कुमार, बिजेंद्र सहनी, रंजीत पासवान, प्रमोद राय, मो इम्तियाज, नवीन कुमार, पंकज सिंह, सन्नी सिंह, अभिषेक गौरव आदि शामिल थे.

महानगर जिला राष्ट्रीय जनता दल राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के मुजफ्फरपुर आगमन पर स्थानीय करबला चौक कंपनीबाग रोड पर गाजे-बाजे के साथ भव्य अभिनंदन करेगी. इसमें अनिल कुमार महतो, शिवचंद्र राय, अरविंद कुमार सिंह, घनश्याम महतो, शमा प्रवीण, नथुनी महतो, महेश्वर महतो, विक्रम कुमार, संजय राम, प्रवींद्र रजक, मीना देवी, प्रमीला देवी, रेखा देवी, हलीम राइन, फेंकू पटवा, मो नौशाद, सुरेंद्र राम, देवानंद सहनी, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version