1400 से अधिक शिक्षकों को मिलेगा एसीपी

– 21 फरवरी को होगी प्रोन्नति समिति की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के एसीपी मामले में शिक्षा विभाग की ओर से 21 फरवरी को प्रोन्नति समिति की बैठक निर्धारित की गयी है. इसमें शिक्षकों के एसीपी को लेकर घोषणा हो सकती है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में 1400 से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:03 PM

– 21 फरवरी को होगी प्रोन्नति समिति की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के एसीपी मामले में शिक्षा विभाग की ओर से 21 फरवरी को प्रोन्नति समिति की बैठक निर्धारित की गयी है. इसमें शिक्षकों के एसीपी को लेकर घोषणा हो सकती है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में 1400 से अधिक शिक्षक एसीपी से लाभान्वित होंगे. शिक्षकों की सेवा अवधि से संबंधित कागजात की पूर्व में जांच कर सूची तैयार की गयी थी. हालांकि बैठक से पूर्व एक बार फिर कागजात की जांच की जा रही है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि एसीपी को लेकर जिनकी हाल में सेवा अवधि पूरी हुई है, वैसे शिक्षकों को भी नये सिरे से सूची में शामिल किया गया है. बता दें कि पिछले एक साल से एसीपी का मामला लंबित पड़ा है. इसकों लेकर शिक्षक संघ लगातार धरना-प्रदर्शन करते रहे हैं. हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ स्थापना को पत्र लिख कर अविलंब स्थापना समिति की बैठक करने को निर्देश दिया था.