एटीएम बदल रुपये उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी धराये
फोटो – ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने धर दबोचा- शाहपुर मरीचा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास लूटपाट की कई घटनाओं को दिया था अंजाम मनियारी. थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा चौक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से सोमवार को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. […]
फोटो – ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने धर दबोचा- शाहपुर मरीचा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास लूटपाट की कई घटनाओं को दिया था अंजाम मनियारी. थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा चौक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से सोमवार को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों की पहचान बरियारपुर ओपी क्षेत्र के गंज गौरीहार निवासी जवाहर लाल शर्मा के पुत्र राजा भूषण शर्मा व दिनेश साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी एक माह से लोगों को मदद के नाम एटीएम बदलकर अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे. 15 दिन पूर्व भी दोनों अपराधियों ने बाइक (बीआर 06 वी 3224) की मदद से घटना को अंजाम दिया था. पीडि़तों ने पुलिस को बाइक का नंबर दिया था. सोमवार को भी दोनों अपराधी एटीएम के पास दिखे. स्थानीय लोगों ने दोनों को धर दबोचा. लूटपाट के पीडि़त मुरौल गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह, पताही गांव के अखिलेश कुमार ने दोनों अपराधियों की शिनाख्त की.