विशेष भू-अर्जन कार्यालय में बिचौलिये की पिटाई

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरकच्ची पक्की रोड में रतवारा स्थित विशेष भू-अर्जन कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी, जब मुआवजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने बिचौलियों की धुनाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, शिवशंकर साह व उदय साह नाम के दो बिचौलिये कार्यालय में काफी दिनों से सक्रिय हैं. मुआवजा भुगतान में कमीशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरकच्ची पक्की रोड में रतवारा स्थित विशेष भू-अर्जन कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी, जब मुआवजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने बिचौलियों की धुनाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, शिवशंकर साह व उदय साह नाम के दो बिचौलिये कार्यालय में काफी दिनों से सक्रिय हैं. मुआवजा भुगतान में कमीशन तय करते हैं. सोमवार को औराई व कटरा से आये विस्थापितों ने जब मुआवजा के लिए अधिकारी के साथ बात करनी शुरू की. इसी बीच शिवशंकर साह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बिना कमीशन दिये भुगतान नहीं होगा. आप लोग दौड़ते रह जायेंगे. उसकी बात सुनकर लोग भड़क गये और उसे पिटाई शुरू कर दी. बाद में बीच बचाव से मामला शांत हुआ. इस बीच उदय साह को बेंच के नीचे छुपा दिया गया. उल्लेखनीय है कि विशेष भू-अर्जन कार्यालय में बागमती बांध परियोजना से विस्थापित 36 गांव को मुआवजा व पुनर्वास किया जाना है. कार्यालय में मुआवजा भुगतान में देरी को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है. बिचौलियों को लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी लोगों ने शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version