संयुक्त भवन कैंपस से हटेगा जेनरेटर
मुजफ्फरपुर. संयुक्त भवन स्थित डब्ल्यूएचओ के कार्यालय में लगे जेनरेटर से हो रही परेशानी को देखते हुए डीएम अनुपम कुमार ने इसे अविलंब हटाने का आदेश दिया है. कैंपस के अंदर अब साइलेंट जेनरेटर लगाने की ही अनुमति होगी. उल्लेखनीय है कि संयुक्त भवन में तीन दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तर हैं. इनमें रेल एसपी, […]
मुजफ्फरपुर. संयुक्त भवन स्थित डब्ल्यूएचओ के कार्यालय में लगे जेनरेटर से हो रही परेशानी को देखते हुए डीएम अनुपम कुमार ने इसे अविलंब हटाने का आदेश दिया है. कैंपस के अंदर अब साइलेंट जेनरेटर लगाने की ही अनुमति होगी. उल्लेखनीय है कि संयुक्त भवन में तीन दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तर हैं. इनमें रेल एसपी, एनसीसी, कृषि व शिक्षा व निर्माण विभाग के महत्वपूर्ण कार्यालय हैं. प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के बाद संयुक्त भवन स्थित सभी कार्यालय में साइलेंट जेनरेटर लगा दिया गया है.