गरीबनाथ मंदिर में बाबा की हृुई मटकोर पूजा
गरीबनाथ मंदिर में बाबा का हुआ शृंगार, पुजारियों ने किया बाबा का मटकोरबाबा के दर्शन के लिए रात तक जमी रही भक्तों की भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भगवान शिव के विवाह से एक दिन पूर्व सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में बाबा की मटकोर पूजा की गयी. शाम में मंदिर के मुख्य पुजारी पं.विनय पाठक के […]
गरीबनाथ मंदिर में बाबा का हुआ शृंगार, पुजारियों ने किया बाबा का मटकोरबाबा के दर्शन के लिए रात तक जमी रही भक्तों की भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भगवान शिव के विवाह से एक दिन पूर्व सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में बाबा की मटकोर पूजा की गयी. शाम में मंदिर के मुख्य पुजारी पं.विनय पाठक के नेतृत्व में पुजारियों ने बाबा की मटकोर पूजा की. इस मौके पर काफी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही. बाबा के भक्ति में लीन होकर लोग हर हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे. इस मौके पर बाबा को फूल व बिजली के बल्बों से सजाया गया था. बाबा को देखने के लिए रात तक भक्तो ंकी भीड़ लगी रही. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर की आकर्षक सजावट गयी थी. मंगलवार को मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी. जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे. मुख्य पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को बाबा का पट सुबह चार बजे खोल दिया जायेगा.