‘रंग बरसे’ में जोड़ी ही लेंगे भाग

फोटो माधवमुजफ्फरपुर. हुल्लड़बाजी के कारण आमतौर पर होली के दिन लोग घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे. इस पर लियो क्लब ने विचार करते हुए खुशियों भरे रंगों के इस त्योहार को मिल जुल कर मनाने का निर्णय लिया. ठीक होली के दिन ‘रंग बरसे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो काफी सफल हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

फोटो माधवमुजफ्फरपुर. हुल्लड़बाजी के कारण आमतौर पर होली के दिन लोग घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे. इस पर लियो क्लब ने विचार करते हुए खुशियों भरे रंगों के इस त्योहार को मिल जुल कर मनाने का निर्णय लिया. ठीक होली के दिन ‘रंग बरसे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो काफी सफल हुआ. ठीक उसी तरह इस बार भी रंग बरसाने की तैयारी है. इस बार यह आयोजन महाराजा पैलेस मोतीझील में होगा. ये बातें लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष राहुल कुमार नथानी ने कही. वे मंगलवार को तिलक मैदान रोड स्थित एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष यह कार्यक्रम आमगोला रोड स्थित एक कैंपस में हुआ था. इस बार के आयोजन में रेन डांस फ्लोर, लजीज व्यंजन डीजे, बच्चों के लिए अलग रंग खेलने की व्यवस्था आदि मुख्य आकर्षण होंगे. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए महिला-पुरुष की जोड़ी को ही अनुमति दी जायेगी. एक पुरुष के साथ दो महिलाएं आ सकती हैं. मौके पर संतोष गुप्ता, यशस्वी आलोक, अजय चौधरी, आलोक सांगनेरिया, राकेश कुमार, आदित्य बंका, अंबर बजाज, अंकुर जालान, नितिन अग्रवाल, चंदन सर्राफ आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version