यूरिया कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर बीएओ ने किया औचक निरीक्षण
बोचहां. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया के कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार व समन्वयक कुमार गौरव ने एक दर्जन से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भंडार का सत्यापन किया. साथ ही प्रत्येक दुकान पर कृषि सलाहकार व समन्वयक की देख-रेख में यूरिया वितरण किया गया. बीएओ […]
बोचहां. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया के कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार व समन्वयक कुमार गौरव ने एक दर्जन से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भंडार का सत्यापन किया. साथ ही प्रत्येक दुकान पर कृषि सलाहकार व समन्वयक की देख-रेख में यूरिया वितरण किया गया. बीएओ ने बताया कि सभी जगहों पर यूरिया की स्थिति सामान्य है. कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.