19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के शोषण से नहीं होगा समाज का भला

– स्वामी सहजानंद के 125 वें जन्म दिन पर कार्यक्रम – किसानों को हक व हित के लिए संघर्ष करने की जरू रत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. किसानों के शोषण से समाज का भला नहीं होगा. किसी सूरत में देश का उत्थान नहीं होगा. किसानों को खेती की लागत व उनकी मेहनत का आकलन करने के […]

– स्वामी सहजानंद के 125 वें जन्म दिन पर कार्यक्रम – किसानों को हक व हित के लिए संघर्ष करने की जरू रत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. किसानों के शोषण से समाज का भला नहीं होगा. किसी सूरत में देश का उत्थान नहीं होगा. किसानों को खेती की लागत व उनकी मेहनत का आकलन करने के बाद उत्पाद का मूल्य तय करना होगा. सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि किसानों की खुशहाली ही देश में विकास की इबारत लिखेगा. यह बातें मंगलवार को भगवानपुर स्थित स्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय महासचिव सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने कही. उन्होंने कहा, स्वामी सहजानंद किसानों व मजदूरों के दर्द को समझते थे. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने किसानों की पीड़ा महसूस किया. वे स्वामी सहजानंद के 125वां जन्म दिवस के मौके पर समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने की. श्री शर्मा ने कहा, किसानों की दशा सुधारने व संगठन को और सशक्त बनाने पर जोर दिया. किसान संगठन के सचिव राम विनय तिवारी ने कहा, स्वामी जी द्वारा किसान सुधार व भ्रष्टाचार उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया था. उसकी आज भी जरू रत है. किसानों को अपने हित व हक के लिए संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है. मौके पर उमेश कुमार त्रिवेदी, शमसुल होदा, मिथिलेश कुमार ठाकुर, शंभु शरण ठाकुर, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, अवधेश कुमार यादव, उपेंद्र मिश्र ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें