—- शिवरात्रि के अवसर पर मझरिया मठ पर लगने वाले मेले को देख कर टेंपो से लौट रहे थे लोग—- बेलवा मझरिया मोड़ के समीप हुई घटनागौनाहा. नरकटियागंज-भिखनाठोरी मुख्य मार्ग के मोर बेलवा मझरिया के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर-टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. आमने-सामने हुई भिड़ंत में टेंपो सवार एक की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान कुंडिलपुर बरगजवा के मोती लाल महतो के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार कुंडिलपुर बरगजवा गांव से टेंपो से मझरिया मठ के पर शिवरात्रि के दिन लगने वाले मेला को देखने गये थे. मेला देख कर सभी लोग वापस गांव आ रहे थे. इसी बीच तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने सामने से टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे टेंपो में सवार एक की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद चालक टै्रक्टर लेकर फरार हो गया.
्रपेज वन : ट्रैक्टर-टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत पांच घायल
—- शिवरात्रि के अवसर पर मझरिया मठ पर लगने वाले मेले को देख कर टेंपो से लौट रहे थे लोग—- बेलवा मझरिया मोड़ के समीप हुई घटनागौनाहा. नरकटियागंज-भिखनाठोरी मुख्य मार्ग के मोर बेलवा मझरिया के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर-टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. आमने-सामने हुई भिड़ंत में टेंपो सवार एक की मौत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है