ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत
— साहेबगंज थाना क्षेत्र के सोमगढ़ चौक पर हुआ हादसा– आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पीटा– ग्रामीणों ने मोतीपुर-साहेबगंज मार्ग को किया जाम साहेबगंज. थाना क्षेत्र के सोमगढ़ चौक के पास मंगलवार को साहेबगंज- मोतीपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा स्थानीय निवासी सुभाष पासवान […]
— साहेबगंज थाना क्षेत्र के सोमगढ़ चौक पर हुआ हादसा– आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पीटा– ग्रामीणों ने मोतीपुर-साहेबगंज मार्ग को किया जाम साहेबगंज. थाना क्षेत्र के सोमगढ़ चौक के पास मंगलवार को साहेबगंज- मोतीपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा स्थानीय निवासी सुभाष पासवान का पुत्र अंकित कुमार(3)बताया गया है. जानकारी के अनुसार अंकित सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच मोतीपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया. इलाज के लिए उसके परिजन पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक समेत चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे एएसआइ आरएन सिंह के हवाले कर दिया. उन्होंने घायल चालक का इलाज पीएचसी में कराया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर घटनास्थल के पास साहेबगंज मोतीपुर मार्ग को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने जक जाम हटाने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के आशापट्टी के कबिरहा मठ के पास दो बाइक की टक्कर में गुलाबपट्टी निवासी किशोरी सहनी 42 गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है.