प्राचार्य की मनमानी से छात्रा का नहीं भरा गया फॉर्म
– मामला प्रोजेक्ट स्कूल मोतीपुर का मुजफ्फरपुर. इंटर की परीक्षा में फॉर्म नहीं भरे जाने के कारण प्रोजेक्ट स्कूल मोतीपुर की छात्रा का एक साल समय बरबाद हो गया. इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य के मनमानी का मामला सामने आया है. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने संबंधित प्राचार्य को तलब […]
– मामला प्रोजेक्ट स्कूल मोतीपुर का मुजफ्फरपुर. इंटर की परीक्षा में फॉर्म नहीं भरे जाने के कारण प्रोजेक्ट स्कूल मोतीपुर की छात्रा का एक साल समय बरबाद हो गया. इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य के मनमानी का मामला सामने आया है. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने संबंधित प्राचार्य को तलब किया है. साथ ही डीइओ ने बताया कि प्राचार्य पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. प्रोजेक्ट स्कूल की छात्रा सुन्नी कुमारी ने बेहतर ग्रेड के लिए इस वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया. फॉर्म भरने में प्राचार्य की ओर से आनाकानी करने पर छात्रा के अभिभावक ने पटना बोर्ड में इसकी शिकायत की. विभागीय सचिव ने इस मामले में डीइओ को टेलीफोन पर छात्रा के फॉर्म भरवाने को लेकर निर्देश दिया. इसके बाद डीइओ ने संबंधित प्राचार्य से इस बारे में बात कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. उसके बावजूद छात्रा का फॉर्म नहीं भरा गया.