बंदरा पैक्स में धान खरीद शुरू
बंदरा. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार से धान खरीद शुरू हो गयी. पिछले दो माह से धान खरीद शुरू नहीं होने पर नाराज पैक्स अध्यक्षो ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. इनफोर्समेंट पदाधिकारी सह सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि मंगलवार को पीरापुर, मतलुपुर, पटसारा, हत्था पैक्स से करीब आठ […]
बंदरा. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार से धान खरीद शुरू हो गयी. पिछले दो माह से धान खरीद शुरू नहीं होने पर नाराज पैक्स अध्यक्षो ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. इनफोर्समेंट पदाधिकारी सह सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि मंगलवार को पीरापुर, मतलुपुर, पटसारा, हत्था पैक्स से करीब आठ हजार क्विंटल धान खरीद किया गया है.