सकरा. प्रखंड के बरियारपुर बाजार स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर मे मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोइया की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सुग्गा देवी को रसोइया संघ का प्रखंड अध्यक्ष व गीता देवी को सचिव चुना गया. बैठक में सेवा नियमित करने, मानदेय बढ़ाने, धुलाई भत्ता देन सहित कई अन्य मांगों को लेकर संगठित होकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. मौके पर शोभा देवी, रंजना देवी, सविता देवी, माया देवी आदि मौजूद थी.भाजपा अनुसूचित मोरचा के अध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र सकरा. रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया मनोज बैठा ने भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष पद से मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया. श्री बैठा ने बताया कि त्यागपत्र की प्रति जिला व मंडल अध्यक्ष को भी भेज दिया है. मुखिया ने त्यागपत्र में कहा है कि उनके घर पर हमला कर अपराधियों ने उनके पिता को घायल कर दिया. हमलावरों को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला. उनकी जान पर भी खतरा है. इसकी सूचना पार्टी के पदाधिकारियों को भी दी गई, लेकिन पार्टी की ओर से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला. इधर, मंडल अध्यक्ष सतेंद्र झा ने बताया कि उन्हें त्यागपत्र की जानकारी नहीं है. इधर मुखिया के पक्ष में अखिल भारतीय धोबी महासंघ भी उतर आया है. महासंघ के जिला महासचिव देवन रजक ने बताया कि मुखिया श्री बैठा महासंघ के जिला उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि मुखिया के पिता पर जानलेवा हमला मामले में 24 फरवरी तक कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुग्गा देवी रसोइया संघ की अध्यक्ष मनोनीत
सकरा. प्रखंड के बरियारपुर बाजार स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर मे मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोइया की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सुग्गा देवी को रसोइया संघ का प्रखंड अध्यक्ष व गीता देवी को सचिव चुना गया. बैठक में सेवा नियमित करने, मानदेय बढ़ाने, धुलाई भत्ता देन सहित कई अन्य मांगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement