कुढ़नी में जागृति क्लब से जीता सेमीफाइनल

कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी उवि मैदान में चल रहे टी 20 कप के पहले सेमीफाइनल मैच में जागृति क्लब ने कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केरमा की टीम ने 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में जागृति क्लब ने छह विकेट के नुकसान मैच अपने नाम कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी उवि मैदान में चल रहे टी 20 कप के पहले सेमीफाइनल मैच में जागृति क्लब ने कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केरमा की टीम ने 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में जागृति क्लब ने छह विकेट के नुकसान मैच अपने नाम कर लिया. जागृति क्लब के राज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कुढ़नी में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक कुढ़नी. जदयू कार्यकर्ताओं की मंगलवार को चढ़ुआ स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध ने की. इसमें एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी. पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि रैली में प्रत्येक बूथ से पांच कार्यकर्ता जायेंगे. मौके पर पर्यवेक्षक सुनील पटेल, सुरेश कुमार गुप्ता, रमेश सिंह, दिनेश झा, रमेश कुमार शाही आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version