मुजफ्फरपुर: शहर में चल रहे जलापूर्ति योजना के वर्तमान स्थिति के बारे में आइवीआरसीएल कंपनी ने नगर निगम को रिपोर्ट उपलब्ध कराया है. बुडको की ओर से प्रतिनियुक्त आवीआरसीएल कंपनी ने निगम के जलकार्य विभाग को दिये रिपोर्ट में बताया है कि शहर में अब तक सात जगहों पर जल मीनार लगाने के लिए भूमि उपलब्ध हुआ है.
पांच जगहों पर नलकूप निर्माण का काम पूरा हो चुका है. वहीं जोन नंबर-10 बीएमपी परिसर में जल मीनार का निर्माण प्रगति पर है. इसके साथ ही जोन-8 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जोन-9 पानी कल परिसर व जोन-6 आइटीआइ परिसर में जल मीनार का निर्माण चल रहा है.
कंपनी के अनुसार 16727.3 मीटर पाइप जोन नंबर-6 व जोन-8 में बिछाया गया है. वहीं जोन-6, 9, व 10 में चहारदीवारी का काम पूरा हो चुका है. आइवीआरसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया है कि योजना के पर्यवेक्षण व गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बुडको की ओर से शाह टेक्निकल कंसलटेंटस प्राइवेट लि. मुंबई को नियुक्त किया है. बता दें कि 59 करोड़ की जलापूर्ति योजना के तहत शहर के 10 जोन में नलकूप, जल मीनार व पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. 225 किलो मीटर क्षेत्र में 172 लीटर पानी की आवश्यकता को मानते हुए योजना का प्रावधान किया गया है. बता दें कि कार्य पूरा होने के बाद संवेदक को अगले पांच वर्षो तक योजना का रख-रखाव करना है. हालांकि निगम प्रशासन की ओर से अब तक योजना की समीक्षा नहीं की गयी है.