जमीन विवाद में दो गुट भिड़े, चार जख्मी
मुजफ्फरपुर. मनियारी थाना के साहपुर मरीचा गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में कृष्ण नंदन राय, उनके पुत्र दिनेश कुमार व राजेश कुमार के अलावा शंभु राय शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी घायल एक […]
मुजफ्फरपुर. मनियारी थाना के साहपुर मरीचा गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में कृष्ण नंदन राय, उनके पुत्र दिनेश कुमार व राजेश कुमार के अलावा शंभु राय शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी घायल एक ही गांव के हैं. दोनों के घर अगल-बगल हैं. दोनों के घरों के बीच में एक जमीन है. इस पर दोनों पक्ष का दावा है. दोपहर में उस जमीन पर पानी बहाने को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें दिनेश, राजेश व शंभु गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कृष्ण नंदन राय को आंशिक चोट आयी. इस बाबत दोनों पक्ष ने नगर थाना के दारोगा नसीम अहमद के समक्ष बयान दर्ज कराया. इसमें एक दूसरे को आरोपित किया गया है.