विवि में स्मार्ट बोर्ड खरीद की होगी जांच
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी विभागों के लिए खरीदे गये 22 स्मार्ट बोर्ड की जांच होगी. इसके लिए कुलपति डॉ रवि वर्मा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी इस कमेटी में वित्त परामर्शी जेसीएल श्रीवास्तव, वित्त पदाधिकारी जेपीएन सिंह व वाणिज्य विभागाध्यक्ष […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी विभागों के लिए खरीदे गये 22 स्मार्ट बोर्ड की जांच होगी. इसके लिए कुलपति डॉ रवि वर्मा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी इस कमेटी में वित्त परामर्शी जेसीएल श्रीवास्तव, वित्त पदाधिकारी जेपीएन सिंह व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ शिवजी सिंह को शामिल किया गया है. कमेटी को जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत विवि के 22 पीजी विभागों के लिए करीब 19 लाख की लागत से 22 स्मार्ट बोर्ड की खरीद की गयी. बाद में इन बोर्ड को सभी विभागों में लगा दिया गया. पर इसे चलाने के लिए लैपटॉप व सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी. बोर्ड लगाने के बाद एजेंसी को एक शिक्षक को इसे चलाने के लिए प्रशिक्षण भी देना था, पर ऐसा भी नहीं किया गया. इस पर विभागाध्यक्षों ने आपत्ति जतायी.
उनका आरोप था कि बिना उनकी सलाह लिये स्मार्ट बोर्ड की खरीद की गयी. इससे विकास की राशि का दुरुपयोग हुआ. मामला 30 जुलाई को आयोजित योजना एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में भी उठा था. इसमें सदस्यों ने मामले की जांच का निर्णय लिया था. जांच कमेटी का गठन उसी के आलोक में लिया गया है.