मुरौल/ मुजफ्फरपुर: सकरा थाना के जहांगीर मुरौल गांव में प्रेमी के घर गयी प्रेमिका के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर चचेरे भाई ने प्रेमी युगल को तेज धार हथियार से गला रेत कर अधमरा कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची सकरा पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मुरौल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल प्रेमिका के बयान पर सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में सीमा (काल्पनिक नाम) ने बताया है कि जहांगीरपुर गांव निवासी रामाशंकर पासवान उर्फ रामबाबू मेरे पिता के मित्र हैं. इस नाते अक्सर उनका घर आना-जाना रहता है. सोमवार को भी मैं उनके घर गयी थी. जब हम दोनों बाइक से अपने घर सकरा फरीदपुर लौट रहे थे, तो रामाशंकर के चचेरे भाई उमाशंकर पासवान ने रोक कर दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया. उसने रामाशंकर को प्रेमी मानने से इनकार किया है. वही रामा शंकर ने सदर अस्पताल में बताया कि रोमा रिश्ते में उसकी भतीजी है. दो लड़कों ने उनलोगों के साथ मारपीट कर चाकू से वार कर मोबाइल व पैसा लूट लिया है.
दोनों के बीच वर्षो से प्रेम-प्रसंग
रामाशंकर की पत्नी पूनम देवी व चचेरे देवर उमाशंकर पासवान का कहना है कि रोमा व रामाशंकर के बीच वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. रोमा अक्सर यहां आकर पांच-छह दिनों तक रहती है. विरोध करने पर दोनों पूनम के साथ मारपीट करते हैं. सोमवार रात भी दोनों घर में मारपीट कर रहे थे. शोर सुन कर पड़ोस के लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद रामाशंकर पासवान व रोमा ने घर का दरवाजा बंद कर लिया. दोनों आत्महत्या करने की धमकी देकर लोगों को फंसाने की बात कहने लगे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी. मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. सकरा थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. तत्काल दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है.
हत्या का अभियुक्त है रामाशंकर
रामा शंकर पासवान जहांगीरपुर मुरौल के जयलाल राम की हत्या का अभियुक्त है. इस घटना के संबंध में सकरा थाना में कांड संख्या 73/98 दर्ज किया गया था. मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट ने रामाशंकर पासवान को उम्र कैद की सजा सुनायी थी. अभी वह हाइकोर्ट से जमानत पर है.