आज ट्रैफिक पुलिस की भी अग्नि परीक्षा
मुजफ्फरपुर . शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को केंद्रों पर पहुंचना चुनौती भरा होगा. दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी. प्रथम पाली में सुबह के समय छात्र-छात्राओं को थोड़ी सहूलियत होगी. लेकिन पहली पाली के खत्म होने व दूसरी पाली […]
मुजफ्फरपुर . शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को केंद्रों पर पहुंचना चुनौती भरा होगा. दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी. प्रथम पाली में सुबह के समय छात्र-छात्राओं को थोड़ी सहूलियत होगी. लेकिन पहली पाली के खत्म होने व दूसरी पाली के शुरु होने के दौरान करीब दोपहर 1 से 2 बजे परीक्षार्थियों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी पाली शाम के 5 बजे समाप्त होगी. उस वक्त ट्रैफिक पुलिस की अग्नि परीक्षा शुरु होगी. हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद यातायात प्रभारी ने भी ट्रैफिक सुचारु रहे, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. यातायात प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि विभिन्न चौक-चौराहों पर 142 होमगार्ड के जवान मौजूद रहेंगे. जिन पर ट्रैफिक की जवाबदेही रहेगी. वहीं 10 पदाधिकारी व 15 डीएपी ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे.