23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी में स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने ट्रक लूटा

मनियारी: थाना क्षेत्र के मारकन चौक स्थित डायवर्सन के पास सोमवार की देर शाम स्कॉर्पियो सशस्त्र अपराधियों ने परचून लदे ट्रक (यूपी 15 एटी 9164) लूट लिया. वहीं ट्रक चालक व खलासी को मेहसी थाना क्षेत्र के हाइस्कूल के समीप सड़क किनारे हाथ पैर बांधकर फेंक दिया. इस संबंध में ट्रक मालिक यूपी के बुलंदशहर […]

मनियारी: थाना क्षेत्र के मारकन चौक स्थित डायवर्सन के पास सोमवार की देर शाम स्कॉर्पियो सशस्त्र अपराधियों ने परचून लदे ट्रक (यूपी 15 एटी 9164) लूट लिया. वहीं ट्रक चालक व खलासी को मेहसी थाना क्षेत्र के हाइस्कूल के समीप सड़क किनारे हाथ पैर बांधकर फेंक दिया.
इस संबंध में ट्रक मालिक यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बुढ़ाना निवासी जगवीर सिंह के पुत्र मनोज कुमार ने लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ट्रक यूपी के गाजीयाबाद से समस्तीपुर जा रहा था. ट्रक मालिक ने फर्द बयान में बताया है कि गाजियाबाद से ट्रक पर समान लादकर अपने भाई सह चालक अनुज कुमार व खलासी नीतू कुमार के साथ समस्तीपुर जा रहे थे. मारकन चौक के निकट स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया. अपराधियों ने चालक व खलासी को बंधक बना लिया. ट्रक मालिक किसी तरह भागने में सफल रहा. अपराधी चालक व खलासी को स्कॉर्पियो में बैठाकर मुजफ्फरपुर की ओर चले गये. जबकि ट्रक को समस्तीपुर की ओर लेकर फरार हो गये. ट्रक मालिक श्री कुमार ने बताया कि सामान अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट का था.
ज्ञात हो कि एक वर्ष के अंदर अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक ट्रक को लूट चुके हैं. तीन माह पूर्व भी इसी ट्रांसपोर्ट के ट्रक को अपराधियों ने सामान सहित लूट लिया था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
वहीं डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि ट्रक लूट कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सकरा व मनियारी थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें