होली से पहले मिलेगा दो माह का वेतन
फोटो दीपक 17- नगर-निगम कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित – धरना-प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त से कर्मियों की हुई वार्ता संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोली से पूर्व नगर-निगम कर्मचारियों को छठा वेतनमान के तहत दो माह का वेतन भुगतान होगा. बुधवार को कर्मचारियों ने निगम में सुबह से शाम तक धरना दिया. इसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने […]
फोटो दीपक 17- नगर-निगम कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित – धरना-प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त से कर्मियों की हुई वार्ता संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोली से पूर्व नगर-निगम कर्मचारियों को छठा वेतनमान के तहत दो माह का वेतन भुगतान होगा. बुधवार को कर्मचारियों ने निगम में सुबह से शाम तक धरना दिया. इसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को बुला वार्ता की. इस दौरान नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें होली की छुट्टी से पूर्व दो माह का वेतन भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा कर्मचारियों के अन्य लंबित मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. नगर आयुक्त के मौखिक व लिखित आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने संघ के अगले निर्णय तक आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया है. बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडेरेशन के क्षेत्रीय मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कर्मचारियों से कहा कि महापौर वर्षा सिंह से भी उनकी बात हुई है. महापौर ने भी कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से लिया है. कर्मचारी होली की छुट्टी के बाद छठा वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुके हंै.