छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने पर हंगामा….कंपाइल
सकरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय बगाही में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित छात्रों ने बुधवार को हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने स्कूल को खोलने नहीं दिया. छात्रों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के लिए काफी कम छात्रों की सूची भेजा है. साथ ही राशि का भी वितरण नहीं किया […]
सकरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय बगाही में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित छात्रों ने बुधवार को हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने स्कूल को खोलने नहीं दिया. छात्रों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के लिए काफी कम छात्रों की सूची भेजा है. साथ ही राशि का भी वितरण नहीं किया जा रहा है. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ कुमुद कुमार व थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने छात्रों को समझाकर मामला शांत कराया. बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से सभी पंजियों को मंगवाकर अवलोकन किया. बीडीओ ने प्रधानध्यापक को पंजी व बनाये गये सूची का मिलान कर प्रकाशित सूची के आधार पर राशि वितरण करने का निर्देश दिया. प्रधानध्यापक लगनू पासवान ने बताया कि कक्षा तीन तक के छात्रों में राशि का वितरण कर दिया गया है. शेष छात्रों की राशि का वितरण सोमवार को किया जायेगा. इसके बावजूद अनावश्यक रूप से छात्रों ने हंगामा किया है.