अलग-अलग एटीएम से 54 हजार उड़ाया
-छात्र के खाते से 34 हजार उड़ाया-अखाड़ाघाट एसबीआइ एटीएम की घटना-नगर थाने में शिकायत दर्ज -गन्नीपुर निवासी नंदन को लगा बीस हजार का चूना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर निवासी पुरूषोत्तम कुमार ने खाते से 34 हजार रुपये अवैध की निकासी की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी है. नगर पुलिस पूरे […]
-छात्र के खाते से 34 हजार उड़ाया-अखाड़ाघाट एसबीआइ एटीएम की घटना-नगर थाने में शिकायत दर्ज -गन्नीपुर निवासी नंदन को लगा बीस हजार का चूना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर निवासी पुरूषोत्तम कुमार ने खाते से 34 हजार रुपये अवैध की निकासी की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी है. नगर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. उसका कहना है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. उसका अहियापुर एसबीआइ ब्रांच में खाता है. 21 जनवरी को वह अखाड़ाघाट कृष्णा टॉकिज के पास एसबीआइ एटीएम से एक हजार रुपये की निकासी करने गया था. बुधवार को खाता में चार हजार रुपये जमा करने गया. खाता अपडेट कराने पर पता चला कि उसके खाते से 21 जनवरी को ही 34 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. नगर पुलिस सीसी टीवी फुटेज के लिए बैंक से संपर्क साधा है. इधर, गन्नीपुर के नंदन कुमार ने भी काजीमोहम्मदपुर थाने में बीस हजार रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि कलमबाग चौक एटीएम में वह पैसा निकालने गया था. एटीएम खराब होने पर वह कल्याणी चला गया. इसी बीच बीस हजार की निकासी कर ली गयी. खाता उसके मां निर्मला के नाम से है. यहां बता दें कि इन दिनों शहर में एटीएम से अवैध निकासी की लगातार शिकायत थाने को मिल रही है. चार दिन पूर्व ब्रह्मपुरा पुलिस ने सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हालांकि उस गिरोह के 11 अपराधी अभी फरार है.