ट्रक में बाइक टकराने से युवक की मौत, तीन जख्मी

साहेबगंज. थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर में मंगलवार की रात साहेबगंज मोतीपुर मार्ग पर खड़े ट्रक में बाइक ने टक्कर मार दी. इस कारण बाइक सवार मेवालाल महतो (22)की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गुलाम महतो (44) व भगवान महतो (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. पीएचसी में दोनों घायलों का इलाज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

साहेबगंज. थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर में मंगलवार की रात साहेबगंज मोतीपुर मार्ग पर खड़े ट्रक में बाइक ने टक्कर मार दी. इस कारण बाइक सवार मेवालाल महतो (22)की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गुलाम महतो (44) व भगवान महतो (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. पीएचसी में दोनों घायलों का इलाज कर चिकित्सक ने एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इधर स्थानीय सीएन कॉलेज के समीप बुधवार की अहले सुबह साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर अज्ञात बोलेरो की ठोकर से रामपुर सितुआही निवासी शिवकुमार पंडित के पुत्र सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version