फोटो बोचहां. प्रखंड के कर्णपुर उत्तरी पंचायत के युवा जदयू नेता सरोज कुमार सहनी के नेतृत्व में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. करीब एक दर्जन से अधिक पंडितों ने हवन कर सरोज कुमार सहनी की मनोकामना पूरा करने के लिए मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहूति दी. हवन के बाद महा प्रसाद व भोज का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया विष्णुदेव सहनी, सुमित पासवान, सिकींद्र पंडित, यशराज कुमार सिंह, विश्वनाथ सहनी, शंभु सहनी, राजेंद्र पासवान, गोपाल सिंह, संजय ठाकुर, रवींद्र सहनी, राजेश सहनी आदि मौजूद थे.
नीतीश को सीएम बनाने के लिए हवन-यज्ञ
फोटो बोचहां. प्रखंड के कर्णपुर उत्तरी पंचायत के युवा जदयू नेता सरोज कुमार सहनी के नेतृत्व में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. करीब एक दर्जन से अधिक पंडितों ने हवन कर सरोज कुमार सहनी की मनोकामना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है