सड़क दुर्घटना में होम गार्ड का जवान घायल
– फोटो है. दीपक. 28मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के होम गार्ड जवान देवेंद्र सिंह ब्रह्मपुरा थाना चौक पर बुधवार को बाइक की चपेट में आकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. श्री सिंह ने बताया कि वह घर से कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर पैसा निकालने अपनी साइकिल से […]
– फोटो है. दीपक. 28मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के होम गार्ड जवान देवेंद्र सिंह ब्रह्मपुरा थाना चौक पर बुधवार को बाइक की चपेट में आकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. श्री सिंह ने बताया कि वह घर से कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर पैसा निकालने अपनी साइकिल से आ रहे थे. बाइक सवार मौके से फरार हो गया. ऑटो टक्कर में तीन जख्मीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट गायत्री मंदिर से लौट ने क्रम में नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर बुधवार दोपहर में दो ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें सकरा थाना क्षेत्र सीहो निवासी विजय कुमार चौरसिया, ऑटो चालक संतोष कुमार चौरसिया व आदित्य त्रिवेदी जख्मी हो गये. ऑटो में सवार अन्य लोगों की मदद से तीनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.चाकू लगने से युवक घायलमुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के महराजी पोखर निवासी मो. शौकत भाई से हुए एक मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल को नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया. बताया जाता है कि मो. शौकत को सुबह में भाई से एक पुराने विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें वह शौकत को चाकू से मार कर जख्मी कर दिया. घायल ने नगर थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.