आज से शुरू होगा रंगीलो फाल्गुनियो उत्सव
– रोज अलग-अलग मंदिरों तक जायेगी प्रभात फेरी, रास्ते भर श्याम भजनों की होगी प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : श्याम मंदिर परिवार की ओर से आज रंगीलो फाल्गुनियों उत्सव की शुरुआत होगी. उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह व समाजसेवी संजीव चौहान हरी झंडी दिखा कर करेंगे. सूतापट्टी मंदिर से सुबह सात बजे ढोल ताशा के साथ भक्तों […]
– रोज अलग-अलग मंदिरों तक जायेगी प्रभात फेरी, रास्ते भर श्याम भजनों की होगी प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : श्याम मंदिर परिवार की ओर से आज रंगीलो फाल्गुनियों उत्सव की शुरुआत होगी. उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह व समाजसेवी संजीव चौहान हरी झंडी दिखा कर करेंगे. सूतापट्टी मंदिर से सुबह सात बजे ढोल ताशा के साथ भक्तों का समूह निकलेगा. भक्तों का समूह विभिन्न मार्गों से होते हुए राणी सती मंदिर तक जायेंगे. रोज निकलने वाली प्रभात फेरी के लिए श्याम मंदिर की ओर से तैयारी की जा चुकी है. मंदिर के सचिव शंकर केजरीवाल व मीडिया प्रभारी सुदर्शन अग्रवाल ने कहा कि भक्तों पर फूलों की बारिश की जायेगी. यह प्रभात फेरी रोज श्याम मंदिर से निकल कर अलग-अलग मंदिरों में जायेगी. इन स्थलों पर पहुंचेगी प्रभात फेरी19 फरवरी – राणी सती मंदिर, सिकंदरपुर20 फरवरी – संतोषी माता मंदिर, धर्मशाला चौक21 फरवरी – सत्यनारायण मंदिर, पुरानी बाजार चौक22 फरवरी – राज राजेश्वरी मंदिर, हरिसभा चौक23 फरवरी – गरीबनाथ मंदिर24 फरवरी – श्री बालाजी हनुमान मंदिर, अखाड़ाघाट25 फरवरी – भारत माता पार्क, जूरन छपरा26 फरवरी – श्री बंगलामुखी मंदिर, नकुलवा चौक27 फरवरी – श्री दुर्गा स्थान, गोला रोड28 फरवरी – श्री सालासर हनुमान मंदिर, बैंक रोड