लायनेस क्लब के शिविर में 135 छात्राओं की दांतों की जांच
फोटो : दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलायनेस क्लब की ओर से बुधवार को मक्खन साह चौक स्थित गंगा बक्श चोखानी महाविद्यालय में दंत परीक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में 135 छात्राओं के दांतों की जांच की गयी. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ऋचा तुलस्यान व डॉ ओलिबिया राय ने छात्राओं की दांतों की जांच की. इस मौके पर […]
फोटो : दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलायनेस क्लब की ओर से बुधवार को मक्खन साह चौक स्थित गंगा बक्श चोखानी महाविद्यालय में दंत परीक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में 135 छात्राओं के दांतों की जांच की गयी. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ऋचा तुलस्यान व डॉ ओलिबिया राय ने छात्राओं की दांतों की जांच की. इस मौके पर लायनेस क्लब की सचिव किरण खारोडिया ने कहा कि चेकअप का उद्देश्य बढ़ती उम्र में दांतों की समस्या को रोकना है. कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य रेखा सिंह सहित क्लब की अन्य सदस्य मौजूद थीं.