मार्च मेंसे शुरू होगा तुरकी सरैया पथ का निर्माण

मुजफ्फरपुर. तुरकी-सरैया के 22 किमी सड़क का निर्माण अगले माह शुरू हो जायेगा. सड़क निर्माण की जिम्मेवारी सुरेंद्र प्रसाद एंड लहरी कंपनी को मिली है. इस सड़क निर्माण को लेकर तीन कंपनियों ने टेंडर डाला था. इसमें पटना के 60 डेवलपर व मोतिहारी का स्टार कंस्ट्रक्शन पीछे रह गया. टेंडर में सबसे कम दर सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर. तुरकी-सरैया के 22 किमी सड़क का निर्माण अगले माह शुरू हो जायेगा. सड़क निर्माण की जिम्मेवारी सुरेंद्र प्रसाद एंड लहरी कंपनी को मिली है. इस सड़क निर्माण को लेकर तीन कंपनियों ने टेंडर डाला था. इसमें पटना के 60 डेवलपर व मोतिहारी का स्टार कंस्ट्रक्शन पीछे रह गया. टेंडर में सबसे कम दर सुरेंद्र प्रसाद एंड लहरी कंपनी ने डाला था. सोमवार को टेंडर खुलने के बाद इन्हें सड़क बनाने की जिम्मेवारी मिली है. यह सड़क एनएच 77 के तुरकी से सरैया स्थित एनएच 102 तक बननी है. काम शुरू करने के बाद नौ माह में निर्माण कार्य को पूरा कर लेना है.

Next Article

Exit mobile version