profilePicture

ईसाई समुदाय ने मनाया राख दिवस

प्रभु यीशु की मृत्यु की शोक में 37 दिनों तक मनायेंगे शोकलेनिन चौक स्थित फ्रांसीसी चर्च में हुई प्रार्थना, ललाट पर बनाया गया राख का क्रासवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रभु शीशु की मृत्यु की शोक में ईसाई समुदाय ने बुधवार से शोक दिवस की शुरुआत की. यह शोक 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:04 AM

प्रभु यीशु की मृत्यु की शोक में 37 दिनों तक मनायेंगे शोकलेनिन चौक स्थित फ्रांसीसी चर्च में हुई प्रार्थना, ललाट पर बनाया गया राख का क्रासवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रभु शीशु की मृत्यु की शोक में ईसाई समुदाय ने बुधवार से शोक दिवस की शुरुआत की. यह शोक 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे तक चलेगा. विशेष दिन राख बुधवार पर समुदाय के लोग लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में जमा हुए. यहां फादर मैथ्यू व जयकुमार ने लोगों के ललाट पर राख से क्रास बनाया. क्रास बनाते समय उन्होंने कहा कि ऐ मनुष्य तू मिट्टी का है, मिट्टी में मिल जायेगा. मुकुटमणि ने कहा कि आज से 37 दिनों तक हमलोग शोक मनायेंगे. शोक का मतलब पापों पर अपने पश्चाताप करना, बुरी आदतों को छोड़ना, उपवास व परहेज करना, उपवास करने से जो अन्न बचे, उसे गरीबों में बांटना प्रमुख है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने हमलोगों के पापों को चुकाने के लिए मृत्यु को चुना. मुकुटमणि ने कहा कि गुड फ्राइडे तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चर्च में कु्रस रास्ता कार्यक्रम किया जायेगा. इस मौके पर प्रभु यीशु की मृत्यु की कहानी सुनायी जायेगी. इसके लिए 14 मुकाम हैं. जिसे फादर लोगों को सुनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version