बिना दवा के होगा बीमारियों का इलाज
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर फिजियोथिरेपिस्ट क्लब की ओर से होने वाले तीसरे सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को जूरन छपरा रोड नंबर एक स्थित डॉ नवनीत शांडिल्य के क्लिनिक में की गई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ मुकुंद कुमार ने की. महासचिव डॉ नवनीत शांडिल्य ने कहा, 28 व एक मार्च को जुब्बा सहनी पार्क स्थित […]
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर फिजियोथिरेपिस्ट क्लब की ओर से होने वाले तीसरे सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को जूरन छपरा रोड नंबर एक स्थित डॉ नवनीत शांडिल्य के क्लिनिक में की गई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ मुकुंद कुमार ने की. महासचिव डॉ नवनीत शांडिल्य ने कहा, 28 व एक मार्च को जुब्बा सहनी पार्क स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में सम्मेलन में बीमारियों का इलाज बिना दवा करने व फिजियोथिरैपी चिकित्सा संबंधी जागरू ता पर विमर्श होगा. यहां हड्डी, नस, खेल कूद, बालपन में नि:शक्तता संबंधी समस्याओं के निदान के उपाय बताये जायेंगे. इस मौके पर डॉ प्रभात रंजन, डॉ राजीव रंजन झा, डॉ उमा शंकर मोहंती यहां विचार रखेंगे.