पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की कोषांगों की समीक्षा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम अनुपम कुमार ने बुधवार की शाम समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांग के प्रभारियों के साथ चुनावी तैयारी की समीक्षा की. इसमें एक मार्च को जिले के पंचायतों में रिक्त मुखिया पद के लिए बोचहां के आदिगोपालपुर, मोतीपुर के इब्राहिमपुर व बांसघाट, मीनापुर के टेंगरारी में कुल चार पद, पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम अनुपम कुमार ने बुधवार की शाम समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांग के प्रभारियों के साथ चुनावी तैयारी की समीक्षा की. इसमें एक मार्च को जिले के पंचायतों में रिक्त मुखिया पद के लिए बोचहां के आदिगोपालपुर, मोतीपुर के इब्राहिमपुर व बांसघाट, मीनापुर के टेंगरारी में कुल चार पद, पंचायत समिति के लिए सरैया के बहिलवारा, कटरा के जजुआर, मीनापुर के चतुर्सी में कुल तीन पद, सरपंच के लिए मोतीपुर के बासघाट, औराई के धरहरवा में कुल दो पद तथा वार्ड सदस्य के मोतीपुर के मोरसंडी में एक पद का चुनाव कराया जाना है. इसमें कुल 124 मतदान केंद्र पर चुनाव होना है. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा विभिन्न 16 कोषांग गठन किया गया है. बैठक के दौरान प्रशिक्षण कोषांग को जिला स्तर पर चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पदाधिकारियों को 23, 24, 25, 26 फरवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इवीएम कोषांग को 150 इवीएम व्यवस्था करने, सामाग्री कोषांग को सामग्री का आकलन कर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. डिस्पैच प्रखंड कार्यालय से होगा जहां उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया जायेगा व अग्रिम राशि का भुगतान होगा. सभी कोषांग को अपनी तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी कॅवल तनुज, अपर समाहर्ता भानू प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत अनिल कुमार आर्य, डीटीओ मनन राम, डीएसओ एचएन पासवान, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा, डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता, एनआइसी प्रभारी नवीन सुमन, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पश्चिमी रविंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version