केंद्र के इशारे से बिहार में अस्थिरता : जदयू
संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के इशारे व भाजपा के कुचक्र के कारण बिहार में अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हुई है. भाजपा मांझी सरकार को मोहरा ब नाकर जदयू व नीतीश कुमार को परेशान करने का काम कर रही है. भाजपा मांझी को कही का नहीं छोड़ेगी ना घर का ना घाट का. इसका प्रमाण 20 फरवरी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के इशारे व भाजपा के कुचक्र के कारण बिहार में अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हुई है. भाजपा मांझी सरकार को मोहरा ब नाकर जदयू व नीतीश कुमार को परेशान करने का काम कर रही है. भाजपा मांझी को कही का नहीं छोड़ेगी ना घर का ना घाट का. इसका प्रमाण 20 फरवरी को मिल जायेगा. उक्त बातें इमली-चट्टी स्थित कार्यालय में जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती की अध्यक्षता में आयोजित जिला जदयू व महानगर जदयू की संयुक्त बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कही गई. बैठक में महानगर जदयू अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद, नरेंद्र पटेल, अशोक सिंह, इरफान अहमद दिलकश, हरिओम कुशवाहा, गणेश पटेल, किशोर सिंह, इसराईल मंसूरी, पीके शाही आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे.