सड़क दुर्घटना के बाद झपहां जाम
मुजफ्फरपुर. झपहां निवासी मो. जफीर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत बुधवार देर रात हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने झपहां चौक को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम हटाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीन अलग-अलग […]
मुजफ्फरपुर. झपहां निवासी मो. जफीर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत बुधवार देर रात हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने झपहां चौक को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम हटाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीन अलग-अलग मामला में एक की मौत, दो जख्मीमुजफ्फरपुर. तीन अलग-अलग मामला में एसकेएमसीएच में इलाजरत साहेबगंज थाना क्षेत्र के सरैया बाजार निवासी मो. इशु की मौत इलाज के दौरान हो गयी. आग से झुलसने के बाद परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया था. वहीं, सीतामढ़ी रुनी सैदपुर के शंकर साह के पुत्र राजेश कुमार साह सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. दूसरी ओर संदिग्ध अवस्था में सीतामढ़ी के नानपुर रायपुर के संजय कुमार को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.