पंचायत समिति की बैठक 28 फरवरी को
साहेबगंज. प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक 28 फरवरी को उपप्रमुख की अध्यक्षता में होगी. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 की विभिन्न योजनाओं को पारित कराया जायेगा. बता दे कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में प्रमुख अमलेश कुमार के पदच्युत […]
साहेबगंज. प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक 28 फरवरी को उपप्रमुख की अध्यक्षता में होगी. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 की विभिन्न योजनाओं को पारित कराया जायेगा. बता दे कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में प्रमुख अमलेश कुमार के पदच्युत हो गये थे. इससे प्रमुख का पद अबतक खाली है. फिलहाल पटना हाईकोर्ट ने प्रमुख के चुनाव पर रोक लगा दी है. प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये लुटने का आरोप साहेबगंज. थाना क्षेत्र के उमवि परसौनी जहांगीर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश राय ने स्थानीय निवासी शंभु पासवान,रंजीत पासवान व शैलेश पासवान समेत अन्य लोगों पर 30 हजार रुपये लुटने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि वह पोशाक व छात्रवृत्ति मद की राशि लेकर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के पति शहादत हुसैन के साथ विद्यालय जा रहे थे. इस बीच आरोपितों ने उनकी बाइक को रोक लिया व पिटाई कर रुपये लूट लिये. केस करने पर दलित उत्पीड़न अधिनियम में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी. प्रधानाध्यापक ने इसके पहले आरोपितों द्वारा मोबाइल पर रंगदारी मांगने की बात कही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रहीं है.