कांटी से लूट गया ट्रक पंश्चिमी बंगाल से बरामद

कांटी. थाना क्षेत्र के एनएच-77 सदातपुर शनिमंदिर के पास से लूटे गये ट्रक को स्थानीय पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दालखोला स्थित करमडिगी से बरामद कर लिया है. बरामद ट्रक में दाल के साथ-साथ ट्रक के सभी चक्के भी लुटेरों ने बदली कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक लूट में एक बड़े गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:04 AM

कांटी. थाना क्षेत्र के एनएच-77 सदातपुर शनिमंदिर के पास से लूटे गये ट्रक को स्थानीय पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दालखोला स्थित करमडिगी से बरामद कर लिया है. बरामद ट्रक में दाल के साथ-साथ ट्रक के सभी चक्के भी लुटेरों ने बदली कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक लूट में एक बड़े गिरोह का परदाफाश होने की उम्मीद जतायी जा रही है. पुलिस ने ट्रक (यूपी 78 बीटी 1677 )के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विदित हो कि 13 फरवरी की रात कानपुर से दाल लोडकर बहादुरगंज के लिए चले एक ट्रक को नीली बत्ती लगी बोलेरो सवार अपराधियों ने अपने को एमवीआइ का हवाला देकर चालक व खलासी को बंधक बनाकर लूट लिया था. बाद में दोनों को बाजपट्टी में छोड़ा था. इस मामले के आइओ आरएन झा ने बताया कि ट्रक करमडिगी थाना क्षेत्र के एक धर्मकांटा पर लावारिश हालत में खड़ा था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है. इसमें ट्रक मालिक, चांदनी चौक के एक ट्रांसपोर्टर व चालक की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक लूट की घटना संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version