बोचहां में एनएच 57 तीन घंटे जाम
बोचहां: थाना क्षेत्र के एनएच-57 कन्हारा पेट्रोल पंप के पास एक युवक की मौत से गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-57 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. बताया गया कि शुक्रवार की शाम कन्हारा हरदास निवासी दहाउर साह का पुत्र गुड्डू साह (30) साइकिल से कबाड़ा खरीद कर […]
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल गुड्डू को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. जहां मस्तिष्क में गंभीर चोट लगने के कारण वहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां बुधवार को इलाज के लिए दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद पटना से शव लेकर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच-57 को जाम कर दिया. इधर, गुड्डू की पत्नी सुनीता देवी व अन्य परिजनों को आरोप है कि दीपक सहनी ने गुड्डू को मारपीट कर घायल कर दिया.
साथ ही उसके पास रखे पैसे को छीन लिया. मृतक के परिजनों ने दीपक सहनी पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, एनएच जाम की सूचना पर बीडीओ रविरंजन, दारोगा प्रभात रंजन सक्सेना, लोजपा नेता रामश्रृंगार सहनी, माले नेता रामबालक सहनी, विरेंद्र पासवान, टुन्ना झा आदि लोग जमा स्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि से 15 सौ रुपये की सहायता राशि दी. साथ ही मृतक की पत्नी को इंदिरा आवास व विधवा पेंशन देने की घोषणा की. जबकि दारोगा प्रभात रंजन ने आरोपित दीपक सहनी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे बाद जाम हटाया. जाम के कारण पटना व दरभंगा आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.