आज जारी होगा पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर के सात हजार परीक्षार्थियों का सात माह से जारी रिजल्ट का इंतजार गुरुवार को खत्म हो सकता है. परीक्षा विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. परीक्षार्थियों को पुराने रेगुलेशन के आधार पर अंडर रेगुलेशन का लाभ देने के लिए टीआर में बदलाव की प्रक्रिया […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर के सात हजार परीक्षार्थियों का सात माह से जारी रिजल्ट का इंतजार गुरुवार को खत्म हो सकता है. परीक्षा विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. परीक्षार्थियों को पुराने रेगुलेशन के आधार पर अंडर रेगुलेशन का लाभ देने के लिए टीआर में बदलाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
बुधवार से अंक पत्र की छपाई भी शुरू कर दी गयी है. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार के अनुसार, गुरुवार को रिजल्ट जारी करने के साथ ही विवि के वेबसाइट पर परीक्षार्थियों का अंक पत्र भी अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि उन्हें अपना रिजल्ट जानने में सहूलियत हो.
अंक पत्र के प्रारूप को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है. फिलहाल जो अंक पत्र छापे जा रहे हैं, उसमें प्रीवियस व फाइनल की जगह पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर का ही जिक्र है. उसके साथ प्रत्येक सेमेस्टर में परीक्षार्थियों का प्राप्तांक अंकित किया गया है. चारों सेमेस्टर के अंकों को जोड़ कर परीक्षार्थी को फस्र्ट या सेकेंड डिवीजन से पास घोषित किया जायेगा. हालांकि इसको लेकर पेच फंस सकता है.
दरअसल देश में अधिकांश विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम के तहत ग्रेड देने का प्रावधान है. ऐसे में अंक पत्र में सेमेस्टर सिस्टम के साथ अंक का जिक्र होने से उसकी वैधता पर सवाल उठ सकते हैं.
यही कारण है कि विवि प्रशासन पहले अंक पत्र में सेमेस्टर की जगह पूर्व की भांति प्रीवियस (सेमेस्टर एक+सेमेस्टर दो) व फाइनल (सेमेस्टर तीन+सेमेस्टर चार) परीक्षा अंकित करने की सोच रहा था.