टेंपो से गिरकर महिला की मौत
फोटो : 10 झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना नवटोलिया निवासी लक्ष्मण मुखिया की 55 वर्षीय पत्नी सोमनी देवी की मौत गुरुवार को टेंपो से गिरने से हो गयी. महिला सोमनी देवी बाजार के काम से टेंपो से सरिवपाही जा रही थी. बीच रास्ते ही में अचानक वह ऑटो से गिर गयी. लोगों ने उसे […]
फोटो : 10 झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना नवटोलिया निवासी लक्ष्मण मुखिया की 55 वर्षीय पत्नी सोमनी देवी की मौत गुरुवार को टेंपो से गिरने से हो गयी. महिला सोमनी देवी बाजार के काम से टेंपो से सरिवपाही जा रही थी. बीच रास्ते ही में अचानक वह ऑटो से गिर गयी. लोगों ने उसे तुरंत स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए भरती कराया, यहां से उसे दरभंगा भेज दिया गया. जहां से उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मुखिया गणपति मिश्र ने मृतक महिला के परिजन को तत्काल कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार रुपये दिये हैं.