पारू में तीन बच्चे की मां के अपहरण की प्राथमिकी
पारू. थाना क्षेत्र के फतेहाबाद में तीन बच्चे की मां के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पीडि़ता के पति ने वैशाली थाना क्षेत्र के खरगौलिया निवासी मो. मरिदूल को आरोपित किया है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपित बराबर उसके घर आता था. इसक्रम में वह 15 फरवरी […]
पारू. थाना क्षेत्र के फतेहाबाद में तीन बच्चे की मां के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पीडि़ता के पति ने वैशाली थाना क्षेत्र के खरगौलिया निवासी मो. मरिदूल को आरोपित किया है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपित बराबर उसके घर आता था. इसक्रम में वह 15 फरवरी की रात्रि में उसकी पत्नी का अपहरण कर फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.