मड़वन में कन्या विवाह योजना की राशि बंटी

मड़वन. प्रखंड के मनरेगा भवप र गुरुवार को शिविर आयोजित कर कन्या विवाह योजना की राशि वितरित की गई. शिविर का उद्घटन प्रमुख मो मोहसीन व बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में दो सौ लाभुकों को चेक दिया गया. मौके पर मुखिया इंदू देवी, सैयद जान, गुलशन आरा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

मड़वन. प्रखंड के मनरेगा भवप र गुरुवार को शिविर आयोजित कर कन्या विवाह योजना की राशि वितरित की गई. शिविर का उद्घटन प्रमुख मो मोहसीन व बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में दो सौ लाभुकों को चेक दिया गया. मौके पर मुखिया इंदू देवी, सैयद जान, गुलशन आरा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामज्ञा सहनी, पंसस मो कलीम, एमओ विजय कुमार झा, एलइओ वशंुधरा शेखर, पंचायत सचिव जितेंद्र ठाकुर सहित कई मौजूद थे. मड़वन के किसानों ने डीएम से की शिकायत मड़वन. प्रखंड के बड़का गांव स्थित उबि ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंध के द्वारा डीइडीएस योजना के तहत दुग्ध उत्पादतक संघ को ऋण नहीं देने की शिकायत गुरुवार को डीएम से की. डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2013 में ही बरौना दुग्ध उत्पादक संघ ने प्रस्ताव पारित कर 24 किसानों के गाय पालन ऋण के लिए बैंक मे आवेदन जमा किया था. शाख प्रबंधक ने ऋण के एवज में दस-दस हजार रुपए किसानों से ले लिया. इसकी शिकायत प्रधान कार्यालय से की गई. शिकायत के आलोक में नौ फरवरी तक हर हाल में ऋण भुगतान का निर्देश दिया गया. आदेश को तक पर रख कर शाखा प्रबंधक ने मात्र सात किसानों को शेड निर्माण के लिए 18-18 हजार रुपया दिया. शेष किसानों को यह कह कर लौटा दिया गया कि योजना बंद हो गयी है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. प्रधान कार्यालय के निर्देश पर ही किसानों का आवेदन रद्द किया गया है.

Next Article

Exit mobile version