पुलिस लाइन में शॉट सर्किट से लगी आग
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: न्यू पुलिस लाइन आवासीय कॉलोनी में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी शिव कुमार के घर में गुरुवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग से लगने से हजारों रूपये का नुकसान हो गया. हालांकि बाद में किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. बताया जाता है कि शिव कुमार […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: न्यू पुलिस लाइन आवासीय कॉलोनी में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी शिव कुमार के घर में गुरुवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग से लगने से हजारों रूपये का नुकसान हो गया. हालांकि बाद में किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. बताया जाता है कि शिव कुमार अपने कार्यालय गये हुए थे. उनकी पत्नी भी घर पर नहीं थी. घर में ताला लगा था. दोपहर एक बजे के आसपास घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी. तब तक उनके घर के पास सैकड़ों लोग जुट गये थे. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. कमरे में रखे फ्रिज, कागजात सहित कई सामान जल कर खाक हो गये. उन्होंने बताया कि शॉट सर्किट या दीप से आग लगी है.