सकरा में रेलवे का फाटक टूटा
सकरा. थाना चौक स्थित रेलवे फाटक संख्या 79 बी गुरुवार को तेज गति से आ रही ट्रक की ठोकर से टूट गई. इसके कारण स्वतंत्रता सेनानी, टाटा छपड़ा, व सवारी गाड़ी का परिचालन आधा घंटा बाधित रहा. वहीं रेलव क्रांसिग सड़क मार्गा पर भी आवागमन दो घंटे बाधित रहा. गुमटी मैन की सूचना पर विभागीय […]
सकरा. थाना चौक स्थित रेलवे फाटक संख्या 79 बी गुरुवार को तेज गति से आ रही ट्रक की ठोकर से टूट गई. इसके कारण स्वतंत्रता सेनानी, टाटा छपड़ा, व सवारी गाड़ी का परिचालन आधा घंटा बाधित रहा. वहीं रेलव क्रांसिग सड़क मार्गा पर भी आवागमन दो घंटे बाधित रहा. गुमटी मैन की सूचना पर विभागीय अधिकारी गुमटी की ठीक करने पहुंचे. समचार लिखे जाने तक गुमटी की ठीक करने का कार्य चल रहा था. सकरा में घटिया सड़क निर्माण का विरोध सकरा. प्रखंड के मुरियारी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बन रहे सड़क में घटिया ईंट के उपयोग पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच देवेश कुमार को दी. सरपंच ने बीडीओ व विभागीय अभियंता को मामले से अवगत कराया. सरपंच ने बताया कि अधिकारियों को सूचना देने बाद लोग निर्माण स्थल से चले गए. लोगों के जाते ही फिर से कार्य आरंभ हो गया.